UPSC Exam: कैसे होता है यूपीएससी का एग्जाम?

UPSC CSE Exam 2024 Date: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित होने वाली यूपीएससी सीएसई परीक्षा (UPSC CSE Exam) देश ही नहीं दुनिया भर के सबसे कठिन एग्जाम में से एक है. इसके बावजूद हर कोई एक बार इस एग्जाम को जरूर देना चाहता है. इसका सबसे बड़ा कारण है ब्यूरोक्रेसी. दरअसल, इस एग्जाम के माध्यम से देश के सर्वोच्च पदों पर नियुक्ति मिलती है. चाहे आईएएस (IAS) हो, आईपीएस (IPS) हो, आईएफएस (IFS) हो या आईआरएस (IRS), इन सभी सेवाओं में नियुक्ति के लिए यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC Civil Service Exam) क्लियर करना जरूरी है.

युवाओं के अंदर अक्सर एक अफसर बनने की चाह देखने को मिलती है, ये आकांक्षा किसी प्रभावशाली अफसर से मिलने या घर में किसी सरकारी अफसर के होने के कारण ज्यादा होती है. कई बार युवा किसी फिल्म या विज्ञापन देखकर भी सिविल सर्विस की तरफ आकर्षित होते हैं. हाल ही में ऐसी ही एक फिल्म रिलीज हुई. जिसे देखकर युवा सिविल सर्वेंट बनने के इच्छुक हुए. यह फिल्म थी 12वीं फेल, जो कि आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है. 

इस फिल्म को देखने के बाद सबके मन में सिविल सर्विस एग्जाम के बारे में जानने की इच्छा हुई. तो हम आपको यूपीएससी सीएसई यानी सिविल सर्विस एग्जाम के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही हम ये भी बताएंगे कि अगला यूपीएससी एग्जाम कब है और इसे क्लियर करने के लिए कितने स्टेज से गुजरना पड़ता है.

Leave a Comment